
ऋषिकेश। व्यासी पुलिस चौकी के अंतर्गत मालाकुंठी पुल के पास गंगा नदी में डूबे देहरादून के युवक का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। एसडीआरएफ ने बताया शनिवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।
जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले गुरुवार को देहरादून निवासी सुनील भंडारी (23) पुत्र स्व. मोहन सिंह भंडारी अपने एक दोस्त के साथ देवप्रयाग घूमने गया था। वापसी के दौरान दोनों पूजा के फूल और मूर्ति प्रवाहित करने के लिए मालाकुंठी पुल के पास नदी किनारे पहुंचे। इसबीच अचानक पैर फिसलने से सुनील गंगा के तेज बहाव में बह गया।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ब्यासी पुलिस और एसडीआरएफ जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। गुरुवार देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
शुक्रवार को एसडीआरएफ ढालवाला पोस्ट की टीम ने स्कूबा डाइविंग के माध्यम से नदी के भीतर तलाशी की। राफ्ट और कांटों की मदद से भी सर्च किया, लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।



