
ऋषिकेश। गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी साला को समर्पित यात्रा शनिवार को केशगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब से गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब पहुंची। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों संग अल्पसंख्यक आयोग सदस्य गगनदीप सिंह बेदी ने यात्रा का श्रद्धा के साथ पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। इस दौरान ‘जो बोले सो निहाल’ के जयकारों से पूरा गुरुद्वारा परिसर गूंज उठा।
यात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब में माथा टेककर देश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। गगनदीप सिंह बेदी ने बताया कि यह यात्रा 8 दिसंबर को केशगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब से प्रारंभ हुई थी। शनिवार को ऋषिकेश में रुकने के बाद यह आगे हरिद्वार के लिए रवाना हो गई। देर रात तक यात्रा ननकाना साहिब, काशीपुर पहुंचेगी।
यात्रा 12 दिसंबर को यह अपने अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान करेगी। 24 दिसंबर तक पटना साहिब पहुंचने के बाद सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर की अमर कुर्बानी को याद करना और उनकी शिक्षाओं व बलिदान को पूरे विश्व में उजागर करना है।
इस अवसर पर गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार करनैल सिंह, जसविंदर सिंह, लाहौर सिंह, अजीत सिंह, अजमेर सिंह, हरनीत कौर, अमनदीप कौर, केशव सिंह, गुरबचन िंसह, मंजीत सिंह, अमन सिंह, प्यारा सिंह प्रिंसिपल, गुरविंदर सिंह पिंडा आदि मौजूद रहे।



