Rishikesh: डीएम ने सुनीं रिकॉर्ड 326 फरियादियों की समस्याएं
तहसील परिसर में शाम साढ़े सात बजे तक चली नॉनस्टॉप मैराथन जनसुनवाई

ऋषिकेश। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिकेश तहसील परिसर में आयोजित जनसुनवाई में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान रिकॉर्ड 326 फरियादी समस्याएं लेकर पहुंचे। डीएम ने एक-एक कर समस्याएं सुनीं। अधिकांश शिकायतों का ऑन द स्पॉट समाधान किया। शेष मामलों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई शाम 7:30 बजे तक नॉनस्टॉप मैराथन के रूप में चली। इस दौरान पेयजल, सड़क, भूमि विवाद, प्रमाण पत्र निर्गमन, पेंशन, खाता-खतौनी, राजस्व, सीवर लाइन, विद्युत, समाज कल्याण तथा नगर निगम से जुड़े मामलों की भरमार रही। समाज कल्याण से संबंधित अधिक शिकायतें सामने आने पर डीएम ने तत्काल प्रभाव से ऋषिकेश में सहायक समाज कल्याण अधिकारी की तैनाती के आदेश दिए।
प्रतिबंध के बावजूद अवैध रूप से मीट की दुकानें संचालित होने और बिना लाइसेंस पशु वध की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त व एसडीएम ऋषिकेश को फूड सेफ्टी ऑफिसर के साथ संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जोगीवाला क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा नशामुक्ति केंद्र से हो रही परेशानियों की शिकायत पर एसडीएम को जांच कर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया।
जनसुनवाई में 80 वर्षीय मनीराम ने पुत्रों द्वारा संपत्ति से बेदखल करने की शिकायत की। वहीं धर्मराज सिंह पुंडीर व विमला देवी के भूमि विवाद मामलों में विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। भटोंवाला निवासी विधवा अनीता ने बीमित ऋण के बावजूद बैंक द्वारा नाबालिग बच्चों के नाम नोटिस भेजे जाने की पीड़ा रखी, जिस पर डीएम ने बीमा क्लेम से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।
नगर निगम पार्षदों ने यूपीसीएल आवासों में बिजली चोरी और जर्जर पोलों की शिकायत रखी, जिस पर जांच के लिए समिति गठित करने के आदेश दिए गए। इसके अलावा सीवर लाइन, शौचालय निर्माण, गौशाला संचालन, शिक्षकों की कमी, ट्रैफिक लाइट, सरकारी रास्ता अवरुद्ध होने, अधिक पानी बिल और सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त होने जैसे मामलों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के समयबद्ध और प्रभावी समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। जनसुनवाई से जनता और प्रशासन के बीच संवाद मजबूत होता है, जिससे विकास कार्यों में गति आती है।
जनसुनवाई में विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल, महापौर शंभू पासवान, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, सीएमओ डॉ. एमके शर्मा, एसडीएम योगेश मेहरा, पीडी डीआरडीए विक्रम सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल आदि मौजूद रहे।



