ऋषिकेश। पेशेन्ट सेन्टर्ड एप्रोच के तहत गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित और सामान्य प्रसव के लिए एम्स के आयुष विभाग में टेलर्ड योग का संचालन किया जा रहा है। इस दैनिक सत्र में योग प्रशिक्षक गर्भवती महिलाओं को योग अभ्यास कराते हैं, ंताकि बच्चे के जन्म पर शारीरिक और मानसिक परेशानी कम हो सके।
गर्भवती महिलाओं के प्रसव को आसान बनाने को लेकर एम्स के आयुष विभाग में एक विशेष योग सत्र संचालित किया जा रहा है। इस योग सत्र में महिला की कांउसिलिंग, बच्चे की डिलीवरी तक नियमित योग, प्राणायाम, त्राटक और ध्यान का महत्व बताया जाता है।
योग और प्राकृतिक चिकित्सा की मेडिकल ऑफिसर डॉ. स्वेता मिश्र ने बताया कि गर्भवती महिलाओं में प्रसव के लिए टेलर्ड योग लाभकारी सिद्ध हुआ है। यह सुविधा इन्टिग्रेटेड एप्रोच के तहत शुरू की गयी है। बताया कि जैसे-जैसे महिला के गर्भ में पल रहा भ्रूण विकसित होता है, वैसे-वैसे ही प्रत्येक तीन महीने में महिला को दी जाने वाली सलाह में बदलाव किया जाता है। बताया कि टेलर्ड योग में अभ्यास के लिए गर्भवती को सप्ताह में 3 दिन आना जरूरी है।
आयुष विभाग के वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर डॉ. श्रीलोय मोहन्ती ने बताया कि टेलर्ड योग में संबन्धित गर्भवती महिला को खानपान की सलाह के साथ डिलीवरी के दौरान मनोबल बनाए रखने के तौर-तरीके भी बताए जा रहे हैं। कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए गर्भवती महिला को टेलर्ड योग करना चाहिए।