Rishikesh: टीवीसी में स्मार्ट वेंडिंग जोन पर चर्चा, लिए गए निर्णय

ऋषिकेश। नगर निगम क्षेत्र में फेरी व्यवसायियों की आजीविका सुरक्षा और वेंडिंग व्यवस्था को लेकर टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्मार्ट वेडिंग जोन विकसित करने पर चर्चा के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
शुक्रवार को नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल की अध्यक्षता में आयोजित टीवीसी की बैठक उत्तराखंड नगरीय फेरी व्यवसायी (आजीविका सुरक्षा एवं फेरी व्यवसाय विनियमन नियमावली 2016 के तहत डीडीए, पुलिस, फेरी समिति संगठनों के प्रतिनिधियों ने चर्चा की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि वेंडिंग ज़ोन विकसित करने के लिए किए गए सर्वे पर चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि संबंधित सूची का परीक्षण थर्ड पार्टी द्वारा जीआईएस सर्वे के माध्यम से कराया जाएगा। इसी आधार पर कार्ट आवंटन की अंतिम सूची तैयार की जाएगी।
वीएसके क्रियेशन्स के प्रस्ताव पर निविदा समिति की स्वीकृति के बाद यह तय किया गया कि अंतिम सत्यापित सूची तैयार होने के पश्चात ही निगम में प्रदर्शित मॉडल के अनुरूप कार्ट उपलब्ध कराने के लिए फर्म को कार्यादेश जारी किया जाएगा।
इस दौरान बोर्ड बैठक में चयनित 8 स्थलों में से प्रथम चरण में योग नगरी और एम्स ऋषिकेश के समीप स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन विकसित करने पर सहमति बनी। टीवीसी ने स्पष्ट किया कि लाभार्थी वेंडिंग कार्ट के स्वरूप में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं करेंगे, ना ही कार्ट को किसी अन्य व्यक्ति को बेचेंगे या किराये पर देंगे। इस संबंध में आवश्यकता अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आवंटित कार्ट को वेंडर स्वयं ही संचालित करेगा। उसे उसी व्यवसाय में प्रयोग करेगा, जिसके लिए कार्ट आवंटित किया गया है। इस बीच नगर निगम प्रशासन ने कहा कि स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन बनने से शहर में सुव्यवस्थित कारोबार व्यवस्था सुनिश्चित होगी और फेरी वालों की आजीविका को भी संरक्षित किया जाएगा।



