क्रमिक अनशन में बदला 15 दिन पुराना सांकेतिक धरना
श्यामपुर में नशीले पदार्थों और सट्टेबाजी के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी
ऋषिकेश। श्यामपुर न्यायपंचायत क्षेत्र में नशीले पदार्थों और सट्टे के गोरखधंधे के खिलाफ पिछले 15 दिनों से जारी सांकेतिक धरना आज क्रमिक अनशन में तब्दील हो गया। पहले दिन छह ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन किया। इस दौरान जिम्मेदार महकमों की भूमिका पर भी सवाल उठे।
ग्रामसभा श्यामपुर स्थित हाट बाजार रोड पर शराब, स्मैक के अवैध कारोबार और सट्टेबाजी जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन शुरू किया। आज ग्रामसभा खदरी की पूर्व प्रधान सुनीता रावत, राज्य आंदोलनकारी देवी प्रसाद व्यास, सोहन सिंह रौतेला, योगराज दत्त नौटियाल, धर्मराज सिंह पुंडीर और शिवप्रसाद डोभाल क्रमिक अनशन किया।
वहीं ग्रामीणों ने मौके पर नशीले पदार्थों और सट्टेबाजी के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया। पूर्व प्रधान सुनीता रावत ने कहा कि जिम्मेदार महकमा नशे के अवैध कारोबार से जुड़े छोटे तस्करों पर ही कार्रवाई तक सीमिति है। आगे भी यह हाल रहा तो मातृशक्ति सीएम आवास पहुंच कर गुहार लगाएगी।
धरने में विजयपाल सिंह रावत, दिनेश पंवार, निर्मला देवी, कमलेश शर्मा, अनिल रतूड़ी, सत्येंद्र पंवार, अनिल पुंडीर, हेमू पुंडीर, संदीप सिंह, अशोक शर्मा, गब्बर कैंतुरा आदि शामिल थे।