रोटरी क्लब ने छात्रों को बांटा स्कूली सामान
राइंका आईडीपीएल में आर्थिक तौर पर कमजोर छात्रों का किया सहयोग
ऋषिकेश। रोटरी क्लब की ओर से आज राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के छात्र-छात्राओं को ज्योमेट्री बॉक्स, शूज और मोजे आदि का वितरण किया गया। इस दौरान क्लब के असिस्टेंट गवर्नर पंकज पांडे ने संस्था द्वारा भविष्य में भी छात्र-छात्राओं के सहयोग की बात कही।
शुक्रवार को जीआईसी आईडीपीएल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब द्वारा 65 छात्र-छात्राओं को शूज, मोजे और ज्योमेट्री बॉक्स बांटे गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर पंकज पांडे ने कहा कि अधिकांशतः कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के बच्चे पाठ्य पुस्तकों और स्कूल ड्रेस आदि के कारण पढ़ नहीं पाते हैं। उनके सहयोग के लिए रोटरी क्लब वर्षों से विभिन्न विद्यालयों में यह कार्यक्रम संचालित कर रहा है।
प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती। जरूरत उनके सहयोग और प्रोत्साहन की होती है। संस्थाओं का ऐसा सहयोग उन्हें निश्चित ही शिक्षा की ओर लाने में अहम भूमिका निभाएगा। इसबीच उन्होंने संस्था का आभार भी जताया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रभारी सचिव डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं से निर्धन परिवारों के बच्चों के सहयोग का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय के पुरातन छात्रों और संस्थाओं को विद्यालय सौंदर्यीकरण के सहयोग की अपील भी की।
रोटरी क्लब महिला की अध्यक्ष यामिनी कौशल ने कहा कि वे छात्र-छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए जल्द ही एक कार्यक्रम आयोजित करेंगी। कार्यक्रम मुंबई से आयी कल्पना, स्नेहा, रोटरी क्लब महिला की सचिव रेखा गर्ग, रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. रवि कौशल, राजीव गर्ग, निवेदिता श्रीवास्तव, प्रफुल्ल आदि मौजूद रहे।