
ऋषिकेश। रेडफोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर संदीप काला (सेनि.) और स्कूल के चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
निर्मल ब्लॉक बी स्थित स्कूल में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद छात्र छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, एकल गायन, सामूहिक गायन एवं नाट्य प्रस्तुति देकर समां बांधा। वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा योग और कराटे की कला का प्रदर्शन भी किया। इसबीच राज्यस्तरीय नॉर्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता जिसमें हिना थापा, वैष्णवी कोठारी और शान अत्रि को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विशाल शर्मा, उप-प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, सूरज नेगी, देवेंद्र बिष्ट समेत विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।