ग्रामीणों ने किया सैनिक मदनलाल का जोरदार स्वागत
26/11 मुंबई हमले के रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल रहे कमांडो मदनलाल

ऋषिकेश। 26/11 मुंबई हमले के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल रहे कमांडो मदनलाल गैरोला के सेवानिवृत्त होकर घर लौटने पर ग्रामसभा खदरी के ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। मदनलाल 5 महार रेजीमेंट से ऑनरेरी लेफ्टिनेंट के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
सेवानिवृत्त कमांडो मदनलाल गैरोला मूलरूप से जनपद टिहरी गढ़वाल की नरेंद्रनगर विधानसभा के दोगी पट्टी अंतर्गत भांगला के निवासी हैं। वर्तमान में उनका निवास बलजीतफार्म खदरी खड़कमाफ में है। बताया गया कि 26/11 मुबंई हमले के दौरान एनएसजी के रेस्क्यू ऑपरेशन ‘ब्लैक टॉरनेडो’ में वह बतौर कमांडो शामिल थे।
28 वर्षों तक देश की सेवा में रहने बाद बुधवार को घर पहुंचने पर ऑनरेरी लेफ्टिनेंट मदनलाल गैरोला का ग्रामीणों ने दुर्गा मंदिर चौक से उनके निवास स्थान तक ढोल नगाड़ों के साथ रोड शो निकाला। उन्होंने कहा कि देश की सेवा मेरे लिए सौभाग्य है। युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि कर्मठ, निष्ठावान और कड़ी मेहनत से निश्चित सफलता मिलती है।
इस अवसर पर गिरीश भट्ट, रोहित बर्थवाल, रविंद्र भट्ट, रतनमणि कुलियाल, कृष्णलाल गैरोला, देवेंद्र भट्ट, समाजसेवी अनिल रावत, आशू, रीना, अनूप गैरोला आदि रहे।