ऋषिकेश। (चित्रवीर क्षेत्री की रिपोर्ट)। ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा के प्रेमचंद अग्रवाल की चौथी जीत पर आज ग्रामीण क्षेत्रों में विजय जुलूस निकाल गया। इस दौरान क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया। जुलूस में समर्थकों की भीड़ के बीच अग्रवाल मालाओं से लदे हुए थे। उन्होंने इस जीत को जनता की जीत बताया।
शनिवार को चौथी बार निर्वाचित प्रेमचंद अग्रवाल का विजय जुलूस हरिपुरकलां स्थित कालू सिद्ध मंदिर से आरंभ हुआ। जो कि प्रतीतनगर, हनुमान चौक, रायवाला से होते हुए गौहरीमाफी ग्रामपंचायत में संपन्न हुआ। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कई जगहों पर अग्रवाल का फूलमालाओं और पुष्पवर्षा से जोरदार स्वागत किया।
इस बीच प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि चौथी बार मुझे चुनने के लिए मैं ऋषिकेश के जनता का हमेशा आभारी रहूंगा। कहा कि बगैर किसी भेदभाव के विधानसभा क्षेत्र का विकास का काम आगे भी जारी रहेगा। कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी मिथक टूट रहे हैं और नए इतिहास बन रहे हैं।
विजय जुलूस में भाजपा श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, ग्राम प्रधान हरिपुरकलां गीतांजली जखमोला, प्रधान प्रतीतनगर अनिल कुमार, रायवाला के सागर गिरी, गौहरीमाफ़ी प्रधान रोहित नौटियाल, उपप्रधान अंजना चौहान, अनीता शर्मा, सत्येंद्र धमांदा, वीरेन्द्र नौटियाल, विनोद भट्ट, शिवानी भट्ट, जीवन जोशी, राम बहादुर क्षेत्री, रुचि सती, राजेश जुगलान, आहे साहू, एके सिंह, बलिंदर, आशीष जोशी, बबीता रावत, ज्योति जुगलान, किरण बिष्ट, बीना बंगवाल, दीपमाला, शिवानी गोस्वामी, पूजा ग्वाड़ी, आशीष उनियाल, राजपाल नेगी, धर्मेन्द्र ग्वाड़ी, नवीन चमोली आदि शामिल रहे।