
उत्तराखंड में आम चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जितनी तेजी से शुरू हुई हैं, उसी के समानान्तर सियासी बतकही की चौपालों पर ‘अफवाहों’ का ‘तड़का’ भी खूब लग रहा है। ऋषिकेश विधानसभा सीट की बात करें, तो इन चौपालों में यहां किसी का टिकट कट रहा है, तो किसी की दावेदारी के दावे भी जोरों पर हैं।
राज्य गठन से अब तक के चार चुनावों में ऋषिकेश सीट पर एकबार कांग्रेस तो तीन बार से भाजपा काबिज है। मौजूदा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल चौथी बार जीत के लिए तैयारियों में जुट चुके हैं। यहां तक कि विपक्ष के साथ ही अंदरूनी घमासान थामने को भी जोर लगाए बताए जा रहे हैं। बावजूद, अफवाहों की चौपाल पर उन्हें टिकट मिलने पर तमाम तर्कों के साथ संदेह भी जताया जा रहा है।
अफवाहों के इसी शोर में इसबार भी भाजपा में दावेदारों की कमी नहीं है। मेयर अनिता ममगाईं से लेकर खांटी जनसंघी कृष्णकुमार सिंघल और जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान तक के नामों की खूब चर्चा है। कुछेक लोग तो पहले चुनाव के प्रत्याशी और पिछली बार के बागी संदीप गुप्ता को भी ‘याद’ कर रहे हैं।
सबसे ‘हाइलाइट’ कि पड़ोसी नरेंद्रनगर विधानसभा के तीन बार के विधायक और मौजूदा सरकार में कृषिमंत्री सुबोध उनियाल के नाम को भी जमकर उछाला जा रहा है। तर्क है कि नरेंद्रनगर में ओमगोपाल फैक्टर के चलते सुबोध मुश्किल में हो सकते हैं और ऋषिकेश सीट उनके लिए सेफ हो सकती है।
इसी साल की शुरूआत तक चर्चाएं यह भी रहीं कि पार्टी तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल में सीटों की अदला-बदली भी कर सकती है। इसी बीच कईयों के दिल्ली में पार्टी नेताओं से मिलने-जुलने को भी अग्रवाल पर सांसत के रूप में पेश किया जा रहा है।
बात कांग्रेस की, तो यहां भी भाजपा से कमतर घमासान की चर्चा नहीं। इस सीट के पहले विधायक शूरवीर सिंह सजवाण पिछले चार वर्षों से गली-गली, द्वारे-द्वारे चप्पलें घिस रहे हैं। जबकि दो बार के प्रत्याशी राजपाल खरोला भी कभी दिल्ली यात्रा तो कभी मीडिया के मार्फत खुद की ब्रांडिंग में मशगूल हैं। जबकि एक और दावेदार जयेंद्र रमोला शहर से गांव तक हर रोज पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर सक्रिय हैं। अफवाहों की चौपाल में ऊपर तक की ‘पकड़’ सबकी ‘मजबूत’ ही पेश हो रही है।
तीसरा एंगल भी है और वह है इसबार आम आदमी पार्टी। हालांकि अभी अफवाहों की चौपाल में उसे ग्राउंड जीरो पर ज्यादा ‘भाव’ नहीं दिया जा रहा है। बावजूद इसके ‘आप’ में भी अब दावेदारी का लफड़ा शुरू होने की बात भी उछलने लगी है।
खैर, इन्हीं अफवाहों के ‘गुणा-गणित’ को भी मानें, तो अभी तक भाजपा में बतौर दावेदार प्रेमचंद अग्रवाल और कांग्रेस में शूरवीर सिंह सजवाण को पहले नंबर पर रखा जा रहा है। जबकि आप में राजे सिंह नेगी को आगे बता रहे हैं। फिर भी टिकट की इस दौड़ में होगा क्या अभी कहना आसान नहीं। मगर, पक्की बात ये भी कि होगा वहीं, जो ‘मंजूर-ए-हाईकमान’ होगा।
One Comment