दिवाली की रात चोर ने तोड़ा बंद घर का ताला, गिरफ्तार
Crime News: ऋषिकेश। दिवाली की रात बंद मकानों से चोरी के आरोप में पुलिस ने वीरपुरखुर्द के एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक से चोरी किया गया सामान और नगदी बरामद हुई। पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस की जानकारी के मुताबिक निर्मल ब्लॉक बी विस्थापित निवासी मनोज कुमार ने पुलिस में चोरी की तहरीर दी। बताया कि वह रेडफोर्ट स्कूल के पीछे गली नंबर 11 में मुकेश जिंदल के घर पर चौकीदार है। दिवाली के दिन वह अपने घर गया था। अगले दिन वापस लौटा तो घर का ताला टूटा देखा। जहां से आधार कार्ड, बैंकों के एटीएम 10 हजार मेरे और जिंदल की अलमारी से 20 हजार रुपये नगद गायब मिले। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू की।
बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी सूरज (20) निवासी वीरपुर खुर्द को को शिवचौक विस्थापित क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसके पास से मनोज का आधार कार्ड, अलग-अलग बैंकों के 3 एटीएम, पत्नी का एटीएम और ₹3500 नगद बरामद किए।
पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। दिवाली की रात उसने दो अलग-अलग कमरों के ताले तोड़े थे। बंद घर से उसने कुल ₹21000 चुराए थे। जिनमें से बाकी की रकम उसने खर्च कर दी। बताया कि युवक का अपराधिक इतिहास भी है। पुलिस टीम में आईडीपीएल चौकी इंचार्ज एसआई चिंतामणि मैठाणी, कांस्टेबल दुष्यंत, जय वीर, अनुज कुमार, महेश पुरी शामिल थे।