![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/12/17-dec-2021-sparsh-ganga-nns-rishikesh.jpg)
ऋषिकेश। तीर्थनगरी में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र देहरादून के तत्वावधान में स्पर्श गंगा दिवस पर विभिन्न विद्यालयों के एनएसएस स्वयंसेवियों ने गंगा स्वच्छता का संदेश दिया।
शुक्रवार को त्रिवेणी घाट में स्पर्श गंगा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नमामि गंगे, गंगा विचार मंच और स्पर्श गंगा टीम के साथ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर नमामि गंगे के प्रदेश प्रमुख कपिल गुप्ता ने राष्ट्रीय विरासत गंगा की अनमोल धरोहर के संरक्षण पर जोर दिया। जीजीआईसी की प्रधानाचार्य दीना राणा ने कहा कि गंगा हमारी संस्कृति का प्रतीक है, उसके बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ है। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह ने गंगा की निर्मलता और स्वच्छता के लिए संकल्प लेने की जरूरत बताई।
कार्यक्रम में स्पर्श गंगा की सदस्य नीरजा गोयल, गंगा विचार मंच की नगीना रानी, लक्ष्मी सजवान, पुष्पा मित्तल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ज्योति सडाना, गीता यादव, मोनिका रावत, सुभाष बैरागी, कारगिल शहीद कैप्टन अमित सेमवाल के पिता तारादत्त सेमवाल, जतन स्वरूप भटनागर, राहुल शर्मा, संयोजक मनोज कुमार गुप्ता, पुष्पा शर्मा आदि शामिल रहे।