Rishikesh: निरंकारी मिशन ने सोमेश्वर मंदिर परिसर में की सफाई

ऋषिकेश। राम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण पतिष्ठा के उपलक्ष में संत निरंकारी मिशन की ओर से नगर निगम की पहल पर बनखंडी स्थित सोमेश्वर मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान के दौरान मिशन के सेवादारों ने मंदिर परिसर समेत आसपास के क्षेत्र में बिखरी गंदगी, प्लास्टिक, पन्नियां और कूड़ा एकत्र किया। मिशन के करीब 100 सेवादार आईडीपीएल, श्यामपुर, विस्थापित, ढालवाला, चौदहबीघा, शीशमझाडी और शहर से मंदिर पहुंचे।
सेवादारों ने मंदिर परिसर, सीढ़िया और आसपास के क्षेत्र में झांड़ियां काटने के साथ ही कूड़ा एकत्र कर निस्तारण के लिए नगर निगम के सुपुर्द किया। इस दौरान सेवादारों ने आसपास के लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया।
अभियान में पर्यावरण प्रेमी विनोद जुगलान, मिशन के ब्रांच संयोजक हरीश बांगा, संचालक दुष्यंत कुमार वैद्य, राजू बत्रा, कृष्णानंद खंडूरी, रीता कुडियाल, ज्योति प्रजापति आदि शामिल थे।