ऋषिकेश। निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी के मंच से प्रख्यात लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने गीत के जरिए एकजुट होने की धर्मधाद लगाई। इस दौरान आईडीपीएल हॉकी मैदान पर उमड़े हजारों लोगां ने नेगीदा की धर्मधाद को हाथ उठाकर स्वीकार किया।
गुरूवार को आईडीपीएल स्थित हॉकी ग्राउंड में आयोजित धर्मधाद कार्यक्रम में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने गीत के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों से एकजुट एक मुट्ट होने का आह्वान किया। उन्होने धर्मधाद छौं लगाणु जागि जावा, एक जुट एक मुट्ट ह्वेजावा, उठा जागा उत्तराखंडयूं, सौं उठाणौं बग्त ऐगे, हम प्रजा का प्रजा ही रै लोकतंत्र मा.. जैसे आह्वान गीतों की शृंखलाबद्ध प्रस्तुतियां दी।
नेगीदा ने इसके अलावा भाबर जयौंला, धरती हमारा गढ़वाल कि, बाबा दुधाधारी तुमारि जै जै कार हो आदि गीतों की प्रस्तुतियां भी दी। इस दौरान संचालन कर रहे साहित्याकर गणेश खुगसाल गणि ने दिनेश चंद्र मास्टरजी की जीत के बाद फिर इसी मंच पर आने की बात कही। कार्यक्रम में जहां लोकगायक अनिल बिष्ट ने पारंपरिक जागर पेश किया, वहीं उनकी सांस्कृतिक टीम ने लोकनृत्यों से समां बांधा।
इस दौरान मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने नेगीदा के साथ ही अनिल बिष्ट, गणी दा और टीम को शॉल ओढाकर सम्मानित भी किया। इससे पूर्व गणेश खुगसाल गणी और मास्टर जी के चुनाव संयोजक सुधीर राय रावत ने कहा कि धर्मधाद कार्यक्रम हम सबको अपनी जड़ों की ओर लौटने का आहवान करता है। उन्होंने ऋषिकेशवासियों से 23 जनवरी के दिन मास्टरजी के पक्ष में मतदान की अपील भी दोहराई।
धर्मधाद कार्यक्रम में मूल निवास भू कानून समन्वय समिति के संयोजक मोहित डिमरी, सह संयोजक लुसून टोडरिया, संजय सकलानी, मन्नु कोठारी, राहुल रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी संजू, संजय बुड़ाकोटी, सुदेश भटट, कुसुम जोशी, संजय सिल्सवाल, शैलेंद्र मिश्रा, रमाबल्लभ भट्ट, अप्रेश पंचभैया, महिपाल सजवाण, नंदन टोडरिया, दलीप नेगी, संतोष कुकरेती, संजय नेगी, उमेद सिंह भंडारी, वीरेंद्र सिंह, प्रवीण ध्यानी, सुनील पंचभैया, सम्राट पंवार, लोकपाल कैंतुरा, कमलेश बडोला, किशोर गौड़, अरविंद हटवाल, हर्ष व्यास, पुष्पा रावत आदि मौजूद रहे।