ऋषिकेश-नीलकंठ रोपवे से मिलेगा तीर्थाटन को बढ़ावाः प्रेमचंद

ऋषिकेश। नीलकंठ महादेव रोपवे परियोजना पर सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। सरकार ने इसके लिए भूमि का चयन कर आवास विभाग के पक्ष में हस्तांतरण की मंजूरी दे दी है। वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने यह जानकारी दी है।
अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश-नीलकंठ महादेव रोपवे परियोजना (Neelkanth Mahadev Ropeway Project) के निर्माण के लिए यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पुंडरासू और ग्राम तोली में भूमि का चयन किया गया है। बताया कि यह भूमि एक रूपये प्रति वार्षिक दर से 99 वर्ष के पट्टे पर दिए जाने के प्रस्ताव पर उनके द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि इस प्रतीक्षित योजना की मांग लंबे समय से की जा रही थी। श्रद्धालुओं की भावनाओं व सहूलियत के दृष्टिगत रोपवे परियोजना शीघ्र धरातल पर उतरेगी। इससे निश्चित रूप से धार्मिक पर्यटन में इजाफा होगा। स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। जिससे उनकी आर्थिकी में सुधार आएगा।