ऋषिकेशसियासत

Rishikesh: राष्ट्रीय पार्टियां उठा रही पहाड़-मैदान का मुद्दाः बॉबी पंवार

ऋषिकेश। निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी के समर्थन तीर्थनगरी आए उत्तराखंड बेराजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि ऋषिकेश में पहाड़-मैदान का मुद्दा मास्टरजी नहीं बल्कि राष्ट्रीय पार्टियां उठा रही हैं। मास्टरजी को इस चुनाव में सभी वर्गों से व्यापक समर्थन मिल रहा है। इस दौरान बॉबी पंवार ने कैबिने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए।

दूनमार्ग स्थित एक होटल में मीडिया से मुखातिब बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार ने क्षेत्रवाद पर कहा कि पहाड़-मैदान का मुद्दा मास्टरजी ने नहीं, राष्ट्रीय दलों द्वारा उठाया जा रहा है। राष्ट्रीय दल इस विषय को तूल देकर हमें बांटने की फिराक में हैं। पहाड़ और व्यापारी वर्ग का सदियों से साथ रहा है। आज भी हर वर्ग का समर्थन मास्टरजी को मिल रहा है। एक दिन पहले नगर भ्रमण में उन्होंने व्यापारियों का समर्थन देखा है।

बॉबी पंवार ने कहा कि ऋषिकेश मेयर सीट का आरक्षण रोस्टर प्रक्रिया को दरकिनार कर जबरन थोपा गया है। यह सब भाजपा नेताओं की राजनीति को ठिकाने लगाने के किया गया। यहां तक कि श्रेय की राजनीति के चलते विकास कार्यों में भी अवरोध पैदा किए गए। वार्ता के दौरान पंवार ने विधानसभा भर्ती घोटाला, एक युवक से सड़क पर मारपीट, मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण समेत अन्य कई मसले भी उठाए।

इस दौरान केदारनाथ उपचुनाव में प्रत्याशी रहे पत्रकार त्रिभुवन चौहान ने कहा कि हमें बंटना नहीं है, एक होकर राष्ट्रीय दलों के विभाजनकारी मंसूबों को जवाब देना है। लोगों को शिक्षित व्यक्ति मास्टरजी को मौका देना चाहिए। वह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं।

मूल निवास भू-कानून समन्वय समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने दावा किया कि यह चुनाव सिर्फ ऋषिकेश ही नहीं बल्कि प्रदेश की राजनीति में बडा बदलाव भी साबित करेगा। लोग खुद से मास्टरजी का तन, मन और धन से सहयोग कर रहे हैं। यह अभियान अब चुनाव नहीं बल्कि एक आंदोलन का रूप ले चुका है, जिसमें मास्टरजी की जीत सुनिश्चित दिख रही है। डिमरी ने मास्टरजी की 10 हजार से अधिक वोट से जीत का दावा भी किया।

मौके पर चुनाव संयोजक सुधीर राय रावत, लुसून टोडिरिया, संजय सकलानी, नरेंद्र नेगी, राहुल रावत, संजय बुड़ाकोटी, मदन कोठारी, विनोद चौहान, आशुतोष तिवारी, विनोद पोखरियाल, अभिषेक कोठारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button