ऋषिकेशः विजयदशमी पर्व पर संघ का पर्यावरण संकल्प
विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वयंसेवकों के साथ किया पौधारोपण

ऋषिकेश। विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में लिए गए पंच परवर्तन संकल्पों को मूर्तरूप देते हुए रविवार को विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने पौधारोपण किया।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय प्रांगण में आरएसएस स्वयंसेवकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की सहभागिता के साथ पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष केवल गौरव का अवसर ही नहीं बल्कि आत्मचिंतन और समाज कल्याण के नए संकल्पों का भी समय है। कहा कि पंच परवर्तन कार्यक्रम भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अग्रवाल ने पौधारोपण को प्रकृति से जुड़ाव और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देने का संकल्प बताया। कहा कि संघ ने सदैव राष्ट्रहित और समाज उत्थान के लिए प्रेरणादायी कार्य किए हैं और आज का यह आयोजन भी उसी शृंखला का हिस्सा है।
मौके पर सह जिला कार्यवाह राकेश शर्मा, सुरेंद्र कुमार सुमन, राजेश राइटर, अखिलेश मित्तल, संजीव पाल, विवेक चतुर्वेदी, पुनीत भंडारी, पिंकी धस्माना, सुमन रावत, नरेश गर्ग, राधेश्याम गुप्ता, मोनू सनातनी, सुभाष जाटव, सुनील कश्यप, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, अरुण कुमार, अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहे।