ऋषिकेश
Rishikesh: मकर संक्रांति पर विधायक अग्रवाल ने बांटी खिचड़ी

ऋषिकेश। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर त्रिवेणीघाट में गंगा स्नान को आए श्रद्धालुओं को क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खिचड़ी प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन गंगा स्नान, दान-पुण्य एवं सेवा कार्यों का विशेष फल प्राप्त होता है। ऐसे पर्व समाज में समरसता, सहयोग और सेवा भाव को सुदृढ़ करते हैं।
मौके पर कार्यक्रम संयोजक मनोज जैन, रुचि जैन, मेयर शंभू पासवान, मनोज ध्यानी, चंद्रमोहन पोखरियाल, सुमित पवार, सुमित सेठी, शिवकुमार गौतम, पूर्णिमा तयाल आदि मौजूद रहे।



