Rishikesh: कार्यकर्ताओं संग मंत्री प्रेमचंद ने मनाया रंगोत्सव
- रुहान भारद्वाज, करिश्मा शाह, पदम गुंसाई ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

Rishikesh News : ऋषिकेश। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन धूमधाम से मनाया। इस दौरान गायक रूहान भारद्वाज, करिश्मा शाह, पदम गुंसाई की टीम ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने चटपटे लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया।
बुधवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित होली मिलन में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि होली पवित्रता का त्यौहार है। सभी को सौहार्द के साथ रंगों के इस त्योहार को मिल जुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने होली के लोकल उत्पादों की खरीद करने का आह्वान भी किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, कविता साह, सुरेंद्र कुमार, सुमित पंवार, दिनेश पयाल, पुनीता भंडारी, रिंकी राणा, पूनम डोभाल, सुमन रावत, पिंकी धस्माना, सुधा असवाल, ममता रतूड़ी, ममता सकलानी, नितिन सक्सेना, सुरेंद्र बिष्ट, समा पंवार, शिव कुमार गौतम, रीना शर्मा, सोबन कैंतुरा, कमला नेगी, सीमा रानी, जगावर सिंह, लक्ष्मी गुरुंग, अनिता राणा, विवेक शर्मा, रंजन अंथवाल, प्रवीन रावत, अनिता प्रधान आदि मौजूद रहे।