Rishikesh: पेयजल लाइन निर्माण में सुस्ती पर मंत्री नाराज
प्रेमचंद अग्रवाल ने टूटी सड़कें और लीकेज ठीक करने के दिए निर्देश

Rishikesh News : ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल योजना के कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों के बाद सड़कों के दुरुस्त नहीं होने और जगह-जगह लीकेज की शिकायतों पर नाराजगी जाहिर की। अधिकारियों को संबंधित शिकायतों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
विश्व बैंक पोषित पैरी अर्बन अर्द्धनगरीय योजना के तहत गुमानीवाला, ऋषिकेश देहात, प्रतीतनगर रायवाला और खदरी खड़गमाफ में पेयजल संबंधी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। जिसे लेकर मंत्री अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों से ताजा प्रगति जानी। अधिकारियों ने बताया कि प्रतीतनगर रायवाला और खडगमाफ में पेयजल लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। जबकि गुमानीवाला और ऋषिकेश देहात में पेयजल लाइन बिछायी जा रही है।
बैठक के दौरान मंत्री ने धीमे निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई। कहा कि प्रतीतनगर रायवाला और खड़गमाफ में लीकेज की शिकायतें हैं। वहीं सड़कों को भी क्षतिग्रस्त छोड़ दिया गया है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत और लीकेज को ठीक करने के निर्देश दिए। विछाई गई पेयजल लाइन वाले स्थानों पर वाटर हाइड्रो टेस्टिंग शुरू करने को भी कहा।
बैठक में जल संस्थान के महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार रोहिला, अधिशासी अभियंता राजेंद्र पाल, सहायक अभियंता अरूण रावत, कमलेश पंत मौजूद थे।