खैरीकलां में मंत्री अग्रवाल ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण

Rishikesh News : ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने खैरीकलां में 20 लाख रुपये की लागत से बने पंचायत भवन का रिबन काटकर लोकार्पण किया।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण से यहां जनसुविधा केंद्र खुल गया है। इसके जरिये पहचान पत्र, आधार कार्ड, ऑनलाइन फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन इत्यादि की समस्याओं का निराकरण होगा। ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़ेगा।
अग्रवाल ने कहा कि पंचायत भवन में सप्ताहभर में ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल आदि अधिकारी उपलब्ध रहेंगे। अधिकारियों की मौजूदगी से ग्रामीणों को तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
इस अवसर पर संत जोध सिंह महाराज, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सोबन सिंह कैंतूरा, ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, समा पवार, अनीता राणा, बलविंदर सिंह, राजेंद्र राणा, नेहा नेगी, सावित्री देवी, शांति देवी, शिव प्रसाद बहुगुणा, जय कृष्णा अन्थवाल, अर्जुन रांगड़, शिव सिंह रांगड़, प्रिंसी रावत, आशीष भट्ट, राहुल नेगी, प्रदीप धस्माना, बहादुर धामी आदि मौजूद थे।