Rishikesh: शहर में निकली मेयर शंभू पासवान की विजय रैली
ऋषिकेश। नगर निगम के मेयर पद पर जीत के बाद नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान ने भाजपा पार्षदों के साथ विजयी रैली निकाली। शहर में रैली का कई जगहों पर पुष्पवर्षा और पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया।
आदर्शनगर में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विजयी रैली का शुभारंभ किया। रैली यहां से तिलक मार्ग, रेलवे रोड, दून रोड, गोल मार्केट, घाट रोड, मुखर्जी मार्ग स्थित चुनाव कार्यालय पर संपन्न हुई। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश मेयर चुनाव पर विपक्ष द्वारा क्षेत्र की जनता को क्षेत्रवाद के जाल में फंसाने की कोशिश की। मगर, जनता ने राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ विकास कार्यों की झड़ी लगाने वाली भाजपा को अपना समर्थन दिया।
नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान ने कहा कि वह जनता की हर कसौटी पर खरा उतरेंगे। नगर से कूड़ा हटाना उनकी प्राथमिकता में है। साथ ही युवाओं का ध्यान नशा मुक्ति से हटाकर शारीरिक दक्षता की ओर आकर्षित करना रहेगा। कहा कि किसी भी प्रकार का क्षेत्रवाद नहीं होगा। नगर निगम ऋषिकेश में स्वच्छता के साथ विकास कार्यों को करेंगे।
रैली में जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, कविता शाह, संजय शास़्त्री, सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र मोंगा, कृष्ण कुमार सिंघल, दिनेश सती, राकेश पारछा, सतीश पाल, देवदत्त शर्मा, हिमांशु संगतानी, इंद्रकुमार गोदवानी, कपिल गुप्ता, नवनिर्वाचित पार्षद राजेश कुमार, संध्या बिष्ट, पायल बिष्ट, राजेश कोठियाल, तनु तेवतिया, राजेंद्र बिष्ट, किरण यादव, रूपा देवी, प्रियंका यादव, पूजा नौटियाल, रीना शर्मा, अजय कुमार दास, अश्वनी डंग आदि शामिल रहे।