एक्सपोजर विजिट से लौटने पर मेयर पासवान का जोरदार स्वागत

ऋषिकेश। उत्तराखंड सरकार की ओर से गठित प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए ऋषिकेश के महापौर शंभू पासवान चार दिवसीय एक्सपोजर विजिट एवं प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता की। वापस लौटने पर स्थानीय नागरिकों ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के भोपाल और गुजरात के सूरत सहित अन्य शहरों का भ्रमण किया। इस प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगमों द्वारा शहरी विकास के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों का गहन अध्ययन किया। विशेष रूप से शहर में कूड़ा निस्तारण व्यवस्था को सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के उपायों पर विस्तार से प्रशिक्षण लिया गया।
इसके उपरांत सूरत में आयोजित काउंसिल ऑफ मेयर्स की बैठक में महापौर शंभू पासवान ने प्रतिभाग कर परिषद में शहरी स्वच्छता व विकास से जुड़े अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
इस प्रशिक्षण यात्रा के बाद ऋषिकेश लौटने पर नगरवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने महापौर का अभिनंदन कर उनके प्रयासों की प्रशंसा की।



