ऋषिकेशधर्म कर्म

ऋषिकेशः श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया शहीदी दिवस

ऋषिकेश। सुखमनी साहिब सेवक जत्था की ओर से लक्ष्मणझूला रोड स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां शहीदी दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गुरु चरणों में मत्था टेक कर आस्था व्यक्त की।

धार्मिक समारोह में कथावाचक बाबा बंता सिंह (मुंडा पिंड वाले) और कीर्तनीये भाई बच्चितर सिंह (अनमोल, न्यूजीलैंड) ने संगत को निहाल किया। वहीं संतों ने गुरु तेग बहादुर साहिब, माता गुजर कौर, गुरु गोविंद सिंह महाराज के चार साहिबजादों और महान शहीद सिंहों के बलिदान के इतिहास का विस्तार से वर्णन किया।

समारोह में गुरमत संगीत बाल विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण गुरबाणी कीर्तन कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहा। इसबीच गुरुद्वारा साहिब में गुरु के अटूट लंगर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य गगनदीप सिंह बेदी ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से शहीदों के इतिहास को जानने का अवसर मिलता है। साथ ही गुरु घर में शीश नवाने से आत्मिक शांति व खुशियां प्राप्ति होती हैं।

मौके पर गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, निर्मल आश्रम के बाबा जोत सिंह महाराज, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान गोविंद सिंह, हरीश अरोड़ा, परमजीत सिंह ढंग, कुलविंदर सिंह, जगमीत सिंह, प्रेम सिंह, हरविंदर सिंह परपूर, विपिन सेठी, संतोख सिंह, राजीव कालिया, अमित सूरी, रणजीत सिंह, गुरदीप सोनी, केवल किशन लंबा, भारत भूषण रावल, अजीत सिंह बेदी, गोपाल आनंद कोहली, इंद्रजीत सिंह, चरण सिंह, हरिचरण सिंह, अजमेर सिंह, निर्मल सिंह, गुलशन नारंग, रघुवीर सिंह, महेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, अमृतलाल कालरा, प्रदीप चावला, नीलम खुराना, भावना आडवाणी, सिमरन कौर, हनी अरोड़ा, गगनप्रीत, जितेंद्र कौर, रेखा पाल, मनप्रीत छाबड़ा, हर्लिन जस्सल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!