Rishikesh: टैक्सी एसोसिएशन की बैठक में कई प्रस्ताव पास
ऋषिकेश। गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन की मासिक बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पास किए गए।
शनिवार को आईएसबीटी परिसर में एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वार्षिक आय-व्यय को ऑडिट कराने, हरिद्वार रोड स्थित मुख्यालय का पुनर्निर्माण, कंप्यूटरीकरण के प्रस्ताव पारित किए गए।
उसके बाद विजयपाल सिंह रावत ने पर्यटन और आतिथ्य कौशल परिषद की 6 दिवसीय ट्रेनिंग लेने वाले चालक एवं मालिकों को प्रमाणपत्र वितरित किए। उन्होंने टैक्सी चालकों से पर्यटकों के साथ अतिथि देवो भव की भावना के साथ व्यवहार करने की अपील की।
बैठक में उप प्रधान नरेंद्र वर्मा, सचिव बिजेंद्र कंडारी, सह सचिव रमेश सिंह रावत, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार चौहान, छोटेलाल दीक्षित, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, अनुपम भाटिया, अमर सिंह, रणधीर मौर्या, अरविंद डोभाल, महावीर सिंह, श्रवण कुमार, अनिल गुप्ता आदि मौजूद थे।