देहरादूनः बच्चों को सुरक्षित माहौल देना हमारी प्रतिबद्धताः डीएम

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल ने सर्वे चौक स्थित डे केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की देखभाल संबंधी जानकारी लेने के साथ सेंटर को हाईटैक बनाने के निर्देश दिए। कहा कि नौनिहालों को सुरक्षा और शिक्षा का माहौल देने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।
जिलाधिकारी ने कहा कि डे-केयर-सेंटर को आधुनिक बनाना है, ताकि कामकाजी अभिभावक इसका लाभ ले सकें। उन्होंने सेंटर में स्मार्ट टीवी, कामिक्स, किताबें, व्हाइट बोर्ड, लाइब्रेरी कार्नर वाला फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जाए, जिससे बच्चे खेल-खेल में शिक्षा के साथ विभिन्न एक्टिविटी से जुड़े रहें।
उन्होंने बताया कि सेंटर की आवश्यकताओं के लिए जिला योजना से बजट स्वीकृति किया गया है। उन्होंने बाल विकास विभाग के अधिकारियों को सेंटर की जरूरतों की सूची बनाने के निर्देश दिए। डीएम बंसल ने कहा कि कामकाजी महिलाओं के लिए यह अत्यंत उपयोगी है।
डीएम ने यहां साफ-सफाई व सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा बच्चों की देखभाल सुनिश्चित करने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान स्टॉफ व बच्चों की संख्या कम होने पर बताया गया कि यह सेंटर डे केयर के साथ ही मार्डन आंगनबाड़ी केन्द्र भी है। वर्तमान में यहां अर्बन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती निदेशालय स्तपर पर प्रस्तावित है। डीएम ने इस मामले में बाल विकास विभाग में पत्राचार करने के निर्देश दिए।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, सीडीपीओ डॉ शिखा कंडवाल समेत संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।