ऋषिकेशचुनाव

Lok Sabha: कांग्रेस की जीत के लिए बूथ कमेटियां तैयारः राकेश सिंह

Haridwar Lok Sabha Chunav : ऋषिकेश। कांग्रेस की महानगर इकाई ने लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ अध्यक्ष और बीएलए के साथ बैठक की। इस अवसर पर पदाधिकारियों से एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।

बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि बूथ अध्यक्ष और बीएलए कार्यकर्ताओं के साथ 19 अप्रैल को अपने बूथों पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट कराने के लिए मतदाताओं से अपील करें। उन्होंने भाजपा के जुमलों और कांग्रेस के न्याय पत्र से अवगत कराएं।

पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा और चुनाव संचालन समिति संयोजक संजय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की प्रचंड जीत के लिए बूथ कमेटियां पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से 19 अप्रैल को मतदान की जिम्मेदारी सभालने के लिए कहा। कहा कि हमेतं बड़े मार्जन से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करनी होगी।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल खरोला, राकेश अग्रवाल, मदनमोहन शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, शैलेन्द्र बिष्ट, सतीश शर्मा, चंदन पंवार, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, ऋषि सिंघल, रुकम पोखरियाल, राहुल रावत, देवेंद्र प्रजापति, मधु मिश्रा, परमेश्वर राजभर, पुष्पा मिश्रा, राधा रमोला, सिंहराज पोसवाल, राजू गुप्ता, राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, विवेक तिवारी, कपिल शर्मा, अभिनव मालिक, ऋषभ राणा, संजय भारद्वाज, प्रवीण गर्ग, सुदर्शन यादव, पुरंजय, अशोक शर्मा, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटब, सनी प्रजापति, हिमांशु जाटव, धर्मेंद्र गुलियाल, जयपाल सिंह, मालती तिवारी, कमला प्रधान, इमरान सैफी, सौरभ वर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button