![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/04/22-apr-23-rishikesh-youth-drowns-in-Ganga.jpg)
Youth Drowns In Ganga : ऋषिकेश। शिवपुरी स्थित नमामि गंगे घाट पर गुरुग्राम हरियाणा से आए एक युवक की डूबने की खबर है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग की लेकिन आज कोई पता नहीं चल सका।
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम हरियाणा से शनिवार को चार दोस्त घूमने के लिए शिवपुरी पहुंचे। दोपहर में वह नहाने के लिए नमामि गंगे घाट पहुंचे। इसबीच नहाते समय एक एक युवक का संतुलन बिगड़ा और वह पानी की तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगा। जब तक दोस्त उसे बचाने का प्रयास करते वह गंगा की लहरों में ओझल हो गया।
सूचना के बाद एसडीआरएफ ढालवाला की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल के अलावा आसपास काफी देर तक डूबे यूवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। डीप डाइविंग टीम ने भी गहराई में उतरकर युवक की तलाश की। लेकिन शाम तक कुछ सुराग नहीं लगा।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि गंगा नदी में डूबे युवक की पहचान उमेश कुमार (25) पुत्र अनिल यादव निवासी ग्राम कलवाली, गुरुग्राम, हरियाणा के रुप में हुई है। घटना के बारे परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बताया कि रविवार को गंगा में फिर सर्च आपरेशन चलाया जाएगा।