
Rishikesh News : ऋषिकेश। प्रगति विहार के वाशिंदों ने क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर रोष जाहिर किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चोरियों के खुलासे के साथ ही पुलिस गश्त शुरू करने की मांग उठाई।
शुक्रवार को नगर निगम पार्षद और अधिवक्ता राकेश सिंह के नेतृत्व में तहसील पहुंचे प्रगति विहार के नागरिकों ने क्षेत्र में चोरी की वारदातों, सड़कों पर बेतरतीब खड़े ट्रकों से उत्पन्न समस्या पर नाराजगी जाहिर की। बताया कि बढ़ती आपराधिक घटनाओं से क्षेत्र में लोग अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं।
नागरिकों ने उपजिलाधिकारी से मांग की कि क्षेत्र में हुई चोरियों के खुलासे, रात्रि में पुलिस गश्त और सड़कों पर पार्क ट्रकों को हटाने के लिए पुलिस को निर्देशित किया जाए। जिस पर एसडीएम ने उन्हें समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
मौके पर देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, नरेश शर्मा, अजय ठाकुर, शेर सिंह रावत, दिनेश उनियाल, सुरेंद्र नेगी, भगवान सिंह, दीवान सिंह, सीपी ध्यानी, राज मेहता, प्रमोद कपरुवान, श्वेता शर्मा, इंदु कुकरेती, अनिल उनियाल, राजेंद्र नवानी, आरके गुसाईं, नरेंद्र कंडारी, जगदीश थपलियाल, क्रांति भंडारी, अर्जुन चौहान, नरेंद्र कैंतुरा, मुकेश कृषाली, बीएन कोठियाल, नीरज, इंदर डंगवाल, बबिता रावत आदि मौजूद थे।