PM मोदी और गृहमंत्री शाह से मिले CM धामी
• राज्य के विषयों पर की चर्चा, उनके समक्ष रखी अपनी मांगें

Breaking News : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों ही नेताओं से राज्य के विषयों पर चर्चा के साथ ही उनके समक्ष अपनी मांगें रखी।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। साथ ही उन्हें महासू मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से जौनसार बावर क्षेत्र में स्थित महासू देवता मंदिर क्षेत्र को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने पर चर्चा की।
भेंटवार्ता के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों एवं सामरिक दृष्टिकोण से पूर्व अधिसूचित नियम 2017 की व्यवस्था को यथावत रखने का अनुरोध भी किया। साथ ही अलकनंदा, भागीरथी और सहायक नदियों में प्रस्तावित 24 जल विद्युत परियोजनाओं के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित विशेषज्ञ समिति-2 की अन्तिम रिपोर्ट पर जल शक्ति मंत्रालय व विद्युत मंत्रालय के साथ पुनर्समीक्षा करने के लिए अनुरोध किया।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से Integrated Manufacturing Cluster खुरपिया के अनुमोदन, देहरादून-मसूरी रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति, प्रस्तावित ज्योलिकांग-वेदांग 05 किमी, सीपू-तोला 22 किमी. और मिलम-लैपथल 30 किमी टनल परियोजनाओं की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति का अनुरोध भी किया।
सीएम ने मानसखंड मन्दिर माला मिशन के प्रथम चरण में 16 मंदिरों के समग्र विकास व मंदिर मार्गों को 02 लेन करने के लिए एक हजार करोड़ रूपये की सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य में निवेश प्रोत्साहन के लिए Multi Model Logistics Park (MMLP) तथा औद्योगिक विकास के लिए BHEL हरिद्वार से राज्य को भूमि हस्तान्तरण का अनुरोध भी किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की चर्चा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ राज्य से संबंधित विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत पुनर्प्राप्ति और पुनर्निर्माण की गाइडलाइंस के अनुसार, पुनर्निर्माण के लिए कम धनराशि होने के कारण आवश्यक धनराशि राज्य को वहन करनी पड़ती है। राज्य सरकार के पास सीमित संसाधनों के वजह से परियोजना के पुनर्निर्माण में विलम्ब होता है।
उन्होंने राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत पुनर्निर्माण के लिए धनराशि बढ़ाने का अनुरोध केन्द्रीय गृह मंत्री से किया। राज्य आपदा मोचन निधि के मानकों में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त 33 के.वी. से अधिक क्षमता की H-T Line के पुनर्निर्माण के लिए राज्य के लिए धनराशि की व्यवस्था का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनीताल में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की वृद्धि को देखते हुए पार्किंग की समस्या है। उन्होंने नैनीताल स्थित शत्रु सम्पत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर की समस्त भूमि वाहन पार्किंग व सड़क चौड़ीकरण के लिए राज्य सरकार को दिए जाने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री से मांग की।