सहस्त्रताल ट्रैक हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच
• सीएम के निर्देश, सीएस ने जारी किया आदेश, कमिश्नर करेंगे जांच

Sahastratal Track Incident : देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जनपद के सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक रूट पर हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं।
मजिस्ट्रियल जांच गढ़वाल आयुक्त करेंगे। सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस बारे जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट शासन को दी जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक हादसे के शिकार सैलानियों की मौत पर गहरा दुख जताया है। सीएम हादसे की सूचना के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण अभियान को तेजी से संचालित करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सभी लोगों, विभागों व संगठनों ने पूरा प्रयास किया। जिसके चलते हादसे में जीवित सैलानियों को सुरक्षित निकालने में सफलता मिली है।