Rishikesh: 05 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास
• मंत्री अग्रवाल बोले- डबल स्पीड से कर ही डबल इंजन की सरकार काम
ऋषिकेश 10 मार्च 2024। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की 05 करोड़ 90 लाख 37 हजार रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से कार्य कर रही है।
रविवार को भरत विहार में मंत्री अग्रवाल द्वारा मसूरी एमडीडीए की येजनाओं में 49.90 लाख से आवास विकास कॉलोनी में फेज-1 व फेज-2 के पार्कों का जीर्णोद्वार, 37.99 लाख से श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापना व सीसी सड़क का निर्माण, 298.78 लाख से हरिद्वार रोड कोयलघाटी से नेपाली फार्म तक लैंड स्केपिंग व आरबोरीकल्चर कार्य, 203.70 लाख से एनएच-58 पर कोयलघाटी से कोहली हॉस्पिटल तक रोड मिडियन निर्माण व सौंदर्यीकरण शामिल है।
अग्रवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड में काम कर रही है। राज्य में नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर तेजी बढ़ें हैं। नागरिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है। गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। किसानों का सम्मान बढ़ रहा है।
मौके पर उद्यान अधिकारी आशाराम जोशी, अवर अभियंता सुनील उप्रेती, रविन्द्र राणा, सुरेंद्र कुमार, कविता शाह, सतीश सिंह, दिनेश सती, तनु तेवतिया, नितिन सक्सेना, निर्मला उनियाल, माधवी गुप्ता, शम्भू पासवान, प्रदीप कोहली, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, प्रमोद कुमार, सीमा रानी, स्वामी अरूपानंद, अशोक पासवान, विकास तेवतिया आदि मौजूद थे।