ऋषिकेश (शिखर हिमालय डेस्क)। फिट इंडिया कार्यक्रम (fit india program) के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। साथ ही स्वस्थ जीवनचर्या के तौर तरीकों को सीखा।
कांलेज में फिट इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य सूरजमणि ने किया। कहा कि शरीर के साथ मन का स्वस्थ होना जरूरी है।। शुद्ध विचार तन-मन के शुद्ध रहने पर भी संभव हैं। समाज में सभी को फिट रहने को प्राथमिकता देनी चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा संचालित फिट इंडिया कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है।
नोडल अधिकारी डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने प्रतिभागियों को योगाभ्यास की विभिन्न मुद्राओं औष्र क्रियाओं का अभ्यास कराने के साथ उनके उपयोग का महत्व भी बताया। बताया कि कार्यक्रम के जरिए विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्वस्थ जीवनचर्या की जानकारी दी जाती है।
समन्वयक ललित चौहान ने प्रतिभागियों को खेल संबंधी जानकारियां दी। कहा कि सरकार फिट इंडिया के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक करना चाहती है। बताया कि 2 नवंबर को एक क्विज प्रतियोगिता होगी, जिसमें खेल से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रवक्ता रामाशंकर विश्वकर्मा, श्यामसुंदर रियाल, इंदु नेगी, लता अरोड़ा, मोनिका रौतेला, दिवाकर नैथानी, हरेंद्र राणा, मुदस्सिर, बीड़ी सती, चंद्रप्रकाश लखेड़ा आदि मौजूद रहे।