श्रावण मास के समापन पर पर्यावरण मित्र हुए सम्मानित

ऋषिकेश। सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से श्रावण मास के समापन पर पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहर की स्वच्छता में पर्यावरण मित्रों के योगदान की सराहना भी की गई।
ग्ंगानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रमेश अरोड़ा और प्रतीक कालिया ने पर्यावरण मित्रों (स्वच्छता कर्मियों) को सम्मान के तौर पर छाता, ठंडे पानी की बोतल और अल्पाहार प्रदान किया।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, प्रमोद चौधरी, अभिषेक मल्होत्रा, हरेंद्र भंडारी, एसके अग्रवाल, सुभाष बिंदल, बीएस मनोरी, आरडी गौनियाल, नरेश शर्मा, वीरेंद्र भारद्वाज, अटल कुंज, राम रावत, बीना देवी, रेखा चौबे, सीमा रानी, भावना शर्मा, श्याम बाला पंवार, सुनीता रावत, किरण बिष्ट, भारतेश चुंग, गिरिश सकलानी, सागर अरोड़ा, नीरज सहरावत, राजकुमार भटेजा, राजेन्द्र भोला, आकाश सोती, रमेश, कमल, सचिन, अमित, भोला, शर्मिला, रेखा, किरण, सुधा, अलका आदि मौजूद रहे।