
ऋषिकेश। एआरटीओ कार्यालय के पास गंगानगर के एक बुजुर्ग की रेल की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसा फोन पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक को क्रॉस करने के दौरान हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोहपर में एआरटीओ कार्यालय के पीछे रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव देखा। मृतक की पहचान ओम प्रकाश सेमवाल (61) पुत्र श्रीनन्द सेमवाल निवासी गंगानगर के रूप में हुई है।
बताया कि परिजनों के अनुसार दोहपर करीब तीन बजे मृतक बुजुर्ग घर से फोन पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, कि इस बीच वह रायवाला की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए।
पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स हॉस्पिटल भेज दिया है। ऋषिकेश मोर्चरी भिजवाया गया है। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया।