ऋषिकेश

छल और कपट की आयु नहीं होती लंबीः लक्ष्मी नारायण

प्राचीन सोमेश्वर महादेव मंदिर में श्रीराम कथा का आठवां दिन

ऋषिकेश। पौराणिक सोमेश्वर महादेव मंदिर में दिव्य रामकथा में कथावाचक संत लक्ष्मी नारायणनंद महाराज ने छल-कपट की आयु लंबी नहीं होती है। रावण ने छल कर माता सीता का हरण किया, तो उसे इसका मूल्य अपनी मृत्यु से चुकाना पड़ा था। रामकथा में सीता हरण का यही संदेश मानव जगत के लिए है।


रविवार को बनखंडी स्थित महादेव मंदिर परिसर में श्रीरामकथा के आठवें दिन कथावाचक संत लक्ष्मी नारायण महाराज ने सीता हरण का प्रसंग सुनाया। कहा कि छल-कपट से कुछ समय के लिए काम की पूरा हो सकता है, लेकिन यह अनुचित है। कहा कि आज समाज में माता-बहनों को भी ऐसे छल-कपट से सचेत रहना चाहिए।


उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का सोने के हिरण के पीछे दौड़ने का आशय है कि अधिक चमकीली, सुंदर, आकर्षक वस्तु से मोहित होने पर जीवन में केवल दुख ही मिलता है। प्रवचन में उन्होंने नवधा भक्ति, शबरी कथा, बाली सुग्रीव प्रसंग का वर्णन भी किया। कहा कि दृष्टि परमात्मा पर हो तो जीवन का हर युद्ध जीता जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button