
ऋषिकेश। उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक संघ की बैठक विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। संघ ने अशासकीय संस्कृत विद्यालयों में अल्प मानदेय पर कार्यरत शिक्षकों की मांग का समर्थन किया।
रविवार को जयराम संस्कृत विद्यालय में आयोजित बैठक में शिक्षकों ने बयाया कि अशासकीय संस्कृत विद्यालयों में 126 शिक्षक अल्प मानदेय पर लंबे समय से कायर्रत हैं। वह सरकार से स्वयं को मानदेय की सूची में शामिल करने की मांग लगातार कर रहे हैं। लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ।
डॉ. जनार्दन कैरवान ने बताया कि 3 अप्रैल सोमवार को ऐसे शिक्षकों का संस्कृत शिक्षा निदेशालय में धरना प्रदर्शन है। जिसका प्रबंधकीय शिक्षक संघ समर्थन करता है। मांग है कि 126 शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाए। ताकि संस्कृत के विद्यालयों व महाविद्यालयों में पठन पाठन सुचारू रूप से हो सके।
बैठक में संघ के उपाध्यक्ष सुभाष डोभाल, कोषाध्यक्ष विपिन बहुगुणा, संगठन मंत्री विनायक भट्ट, नवीन भट्ट, विजय जुगलान, जितेंद्र भट्ट विकास कोठारी, विनोद गैरोला आदि मौजूद थे।