Rishikesh: डग्गामारी पर भड़के स्थानीय टैक्सी संचालक
एआरटीओ से डग्गामारी पर रोक की मांग, ऑफिस के घेराव की चेतावनी
ऋषिकेश। डग्गामार वाहनों के अवैध संचालन को लेकर टैक्सी संचालक भड़क उठे हैं। उन्होंने एआरटीओ से ऐसे वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही चेताया कि सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने पर टैक्सी संचालक 11 मार्च को एआरटीओ कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी करेंगे।
रविवार हरिद्वार मार्ग स्थित गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन की अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में डग्गामार वाहनों के अवैध संचालन पर रोष जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में डग्गामार वाहनों का धड़ल्ले से नियम विरूद्ध संचालन किया जा रहा है। जिसके कारण स्थानीय टैक्सी संचालकों को काम मिलना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके एआरटीओ लापरवाह बने हुए हैं।
एसोसिएशन अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने चेताया कि डग्गामार वाहनों के अवैध संचालन पर जल्द रोक नहीं लगी, तो टैक्सी संचालक 11 मार्च के दिन एआरटीओ कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी करेंगे।
बैठक में एसोसिएशन के सचिव विजेंद्र कंडारी, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, कार्यकारिणी सदस्य विरेंद्र कुमार मिश्रा, छोटेलाल दीक्षित, अनुपम भाटिया, अमर सिंह, शिवकुमार बजाज, दिगंबर सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।