![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/02/11-feb-2022-Rishikesh-police-crime.jpg)
Crime Rishikesh: ऋषिकेश। शहर में फर्जी इनकम टैक्स अफसर बन डाक विभाग के कर्मचारी से ठगी के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि, उनके साथी युवक व महिला फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों में दबिश देने में लगी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक संदीप निवासी वाल्मीकि नगर, ऋषिकेश के घर तड़के साढ़े चार बजे एक महिला समेत पांच लोग पहुंचे। उन्होंने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर घर में छापेमारी शुरू कर दी। एकाएक कार्रवाई से घबराए संदीप ने पूछताछ की, तो उन्होंने फर्जी सर्च वारंट भी दिखाया। तलाशी में उन्होंने घर से नकदी और जेवरात लेकर जाने लगे।
इसीबीच संदीप ने भी साथ जाने के लिए कहा, तो उसे सुबह 10 बजे आईडीपीएल स्थित आयकर कार्यालय आने को कहा। शक होने पर महिला व अन्य ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
जेवरात और नकदी ले जाने के दौरान भागने पर तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने धर लिया। जबकि, उनका एक साथी व महिला जेवरात व नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पकड़ में आए तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पूछताछ में उनकी पहचान नवदीप सिंह निवासी गांधी कॉलोनी, फरीदाबाद, हरियाणा, महेंद्र निवासी कृष्णा एनक्लेव, नजफगढ़, दिल्ली व सुमित कुमार निवासी अमित ग्राम, ऋषिकेश के रूप में हुई।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि फरार महिला व युवक की तलाश को प्रयास जारी हैं। दावा किया जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।