ऋषिकेश। विधानसभा भर्ती प्रकरण को लेकर विरोध की आंच गांवों तक भी पहुंच गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज रायवाला चौक पर तत्कालीन स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज किया। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी उठाई है।
सोमवार को रायवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया। इस दौरान रमोला ने अग्रवाल पर अपने परिजनों और पार्टी नेताओं के करीबियों को विधानसभा में गलत तरीके से नौकरी दिलाने का आरोप लगाया। कहा कि मौजूदा सरकार में वित्त मंत्री बनने पर अग्रवाल ने संबंधित फाइल को वित्तीय मंजूरी भी दे डाली। जो कि सीधे-सीधे अनियमितता का मामला प्रतीत देता है।
रमोला ने कहा कि इस प्रकरण में हम मुख्यमंत्री द्वारा जांच के लिए सहमति का स्वागत करते हैं। लेकिन इस घपले की जांच सीबीआई से ही कराई जानी चाहिए। साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल को तब तक मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।
प्रदर्शन में पूर्व बीडीसी सदस्य गोकुल रमोला, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, राव शाहिद अहमद, महिला कांग्रेस ज़िला महासचिव अलका क्षेत्री, ज़िला उपाध्यक्ष दीपा चमोली, रवि राणा, प्रेमलाल शर्मा, रोहित नेगी, मुकेश मनोड़ी, मनोज पंवार, कुंवर सिंह गुसाईं, प्रमोद पंवार, सोबत सिंह, हरभजन सिंह चौहान, किशोर गौर, चंद्रमोहन नेगी, बलदेव नेगी, वीर सिंह नेगी, अजय सिंह, दर्शन सिंह नेगी, नरेंद्र कोठारी, धर्मपाल असवाल, क्षेत्र बहादुर मल, शेर सिंह रांगड़, विश्वमोहन सिंह राणा, पिंटू प्रजापति, महेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, रविन्द्र बिजल्वाण, पृथ्वीपाल, महेन्द्र कुट्टी आदि शामिल थे।