उत्तराखंडसियासत

कांग्रेस ने नौ ग्रामीण बूथों पर बांटी वोटर लिस्ट

ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। कांग्रेस का ऋषिकेश विधानसभा में वोटर लिस्ट वितरण का काम दूसरे दिन भी जारी रहा। एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने दूसरे दिन ग्रामसभा छिद्दरवाला, साहबनगर, चकजोगीवाला और जोगीवाला माफ़ी के नौ बूथों पर किया गया। इस दौरान रमोला ने कहा कि कांग्रेस बूथों के स्तर पर मजबूत होकर विधानसभा चुनाव में कामयाबी हासिल करेगी।

गुरुवार को बूथ कमेटियों को वोटर लिस्ट सौंपी गई। साथ ही उन्हें मतदाताओं के नाम और त्रुटियों को जांच करने और उससे पार्टी को अवगत कराने के लिए कहा गया। इसबीच रमोला ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बूथस्तर पर कांग्रेस को 2022 का आमचुनाव जिताने के लिए कमर कस चुका है। कार्यकर्ता मतदाताओं के घरों तक पहुंचकर कांग्रेस का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

इस मौके पर युवा कांग्रेस विधानसभा प्रभारी नवदीप हुड्डा, ज़िला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, ज़िला महासचिव गोकुल रमोला, ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल, अंशुल त्यागी, हरि सिंह राणा, पूरण चन्द रमोला, आशा सिंह चौहान, कुंवर गुसाईं, रवि राणा, अमन पोखरियाल, दीपक नेगी, मोहन डोबरियाल, प्रवीन बिष्ट, कमल बिष्ट, टीका राम व्यास, प्रीति नेगी, मनोज पंवार, हरभजन सिंह चौहान, जितेन्द्र त्यागी, राकेश बगियाल, सोहन सिंह थलवाल, राकेश गौड, कैलास नौटियाल, धन बहादुर, रोशन व्यास, रमेश चौहान, बादल थापा, विजय थापा, आशु नेगी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button