उत्तराखंडऋषिकेशसियासत

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए ‘करन माहरा’ माणा रवाना

ऋषिकेश में कांग्रेसजनों ने किया स्वागत, अंकिता को समर्पित होगा पहला चरण

Politics: ऋषिकेश। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बतर्ज उत्तराखंड की ‘भारत जोड़ो यात्रा कल सीमांत गांव माणा से शुरू होगी। आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बदरीनाथ रवाना हुए। ऋषिकेश में कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं को स्वागत किया।

सीमांत गांव माणा में 7 नवंबर (कल) उत्तराखंड कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरूआत के लिए बदरीनाथ जाते समय प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और का कार्यकर्ताओं ने नटराज चौक पर फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन भी मौजूद थे। प्रस्तावित यात्रा का पहला चरण बदरीनाथ, जोशीमठ, चमोली, गोपेश्वर से होते हुए रुद्रप्रयाग में पूरा होगा। इसके बाद हर जिले में 14 से 19 नवंबर तक भारत जोड़ो यात्रा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा।

माहरा ने बताया कि इस दौरान पार्टी देश और राज्य के ज्वलंत मसलों महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर भर्ती, अंकिता भंडारी हत्याकांड, विधानसभा बैकडोर भर्ती प्रकरण आदि पर बेस्ड होगा। बताया कि 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर जस्टिस फॉर अंकिता की आवाज को बुलंद किया जाएगा। बताया कि यात्रा का पहला चरण भी अंकिता को समर्पित किया जाएगा।

करण माहरा ने कहा कि उतराखंड में यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता चौपालों के माध्यम से जनता से संवाद स्थापित करेंगे। जिनमें जनता के मुद्दों को सुनने के साथ ही उनके समाधान के लिए सरकार से मांग भी की जाएगी।

इस मौक़े पर एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत, महंत विनय सारस्वत, सुधीर रॉय, अरविंद जैन, राजकुमार, दीपक जाटव, गौरव राणा, जगजीत सिंह, जितेन्द्र पाल पाठी,, प्रवीण जाटव, मुकेश जाटव, परमेश्वर राजभर, सन्नी प्रजापति, सरोजिनी थपलियाल, रेणू नेगी, उमा ओबरॉय, मधु जोशी, राकेश सिंह, सौरभ वर्मा, सुभाष जखमोला, हिमांशु कश्यप, हर्ष कुमार, सुमित त्यागी, गब्बर कैंतुरा, देवेन्द्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button