
ऋषिकेश। कांग्रेस के चुनाव प्रभारी प्रवीण त्यागी ने खैरी खुर्द में पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की। कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों और समर्थित उम्मीदवारों की जीत के लिए पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरा जाएगा।
खैरी खुर्द स्थित कांग्रेस कार्यलय में कांग्रेसजनों के साथ आयोजित बैठक में चुनाव प्रभारी प्रवीण त्यागी ने कहा कि कांग्रेस ऋषिकेश विधानसभा अंतर्गत 18 ग्रामसभा, 23 क्षेत्र पंचायत और 03 जिला पंचायत सीटों पर समर्थित प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी। कहा कि कि प्रत्याशियों के नाम सामने आने पर कांग्रेस पूरी ताकत से उम्मीदवारों की जीत के लिए काम करेगी। त्यागी ने बताया कि जल्द ग्रामसभा और जिला पंचायत प्रभारी भी नियुक्त किए जाएंगे।
जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल और कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस वार्ड स्तर तक सक्रिय है। कार्यकर्ताओं को लगातार चुनाव की रणनीति और काम करने के तौर तरीके बताए जा रहे हैं।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता नीरज त्यागी, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, श्यामपुर ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष विजयपाल पंवार, गजेन्द्र विक्रम शाही, रोहित नेगी, सतीश रावत, भगवती प्रसाद सेमवाल, सोहन लाल रतूड़ी, गोकुल रमोला, रवि राणा, रमेश रांगड़ आदि मौजूद रहे।