जीआईसी आईडीपीएल में कंप्यूटर लैब का शुभारंभ
रोटरी क्लब दिवास ने छात्राओं के लिए प्रदान किए दो कंप्यूटर

ऋषिकेश। राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में रोटरी क्लब दिवास के सहयोग से छात्राओं के लिए नव निर्मित कंप्यूटर लैब का विधिवत शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बालिकाओं को शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ ही तकनीकी शिक्षा की जरूरत पर बल दिया।
बुधवार को जीआईसी आईडीपीएल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब दिवास की अध्यक्ष कामिनी कौशल ने कंप्यूटर लैब का शुभारंभ किया। कहा कि आर्थिक मजबूरियों के कारण अक्सर बालिकाएं उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती। ऐसे बच्चों का सहयोग उनकी संस्था का मुख्य मकसद है। इसके लिए हरस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रधानाचार्य राजीवलोचन सिंह ने कहा कि शिक्षा में बालिकाओं को भी समान अवसर दिए जाने चाहिए। शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ टेक्नोलॉजी का ज्ञान देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। कहा कि उनका प्रयास बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए तैयार करना भी है। इसके लिए वह संस्थाओं से मदद लेने का प्रयास कर रहे हैं।
रोटरी क्लब के भावी अध्यक्ष राजीव गर्ग ने कहा कि बालिकाओं को विज्ञान और टेक्नोलॉजी की शिक्षा के लिए संस्था की ओर से आगे भी मदद के प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा विद्यालय को दो कंप्यूटर प्रदान किए गए। उन्होंने क्लब का आभार भी जताया। मौके पर क्लब सचिव रेखा गर्ग, कोषाध्यक्ष डॉ निवेदिता श्रीवास्तव, रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ रवि कौशल, बीना सिंह शुभांगी कौशल, शिवानी गर्ग, गीता मेहरा, पूनम माधवी गुप्ता, डॉ संजय ध्यानी, दिवाकर नैथानी, हरेंद्र राणा आदि मौजूद थे।