ऋषिकेशस्वास्थ्य

Rishikesh: एम्स की हेली एम्बुलेंस के लिए करें इस नंबर पर कॉल

• व्हाट्सएप नंबर भी जारी, भेज सकेंगे मरीज की मेडिकल हिस्ट्री

ऋषिकेश। इसवर्ष 29 अक्टूबर से देश की पहली हेली एम्बुलेंस मेडिकल सेवा ’संजीवनी’ की सेवा अब आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। एम्स प्रशासन ने इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। इसके अलावा संस्थान ने एक व्हाट्सएप नम्बर भी जारी किया है। जिसमें संबन्धित रोगी की डिटेल भी भेजी जा सकेगी।

एम्स की हेली एंबुलेंस मेडिकल सेवा का 29 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया था। जो कि अब तक कई लोगों का जीवन बचा चुकी है। एरो मेडिकल सर्विस के तहत हेली एंबुलेंस मेडिकल सेवा वाला एम्स ऋषिकेश देश का पहला सरकारी स्वास्थ्य संस्थान है। केंद्र व राज्य सरकार की साझेदारी से संचालित की जा रही इस सेवा के लिए टोल फ्री नम्बर 18001804278 जारी किया गया है।

नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि राज्य के दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य कारणों के चलते आपात स्थिति में फंसे व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट को देखने अथवा अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए अब व्हाट्सएप नम्बर 9084670331 भी जारी कर दिया गया है। इस नम्बर पर संबन्धित व्यक्ति की विभिन्न मेडिकल हिस्ट्री अथवा रिपोर्टों को भेजा जा सकता है।

कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि इस सेवा से हम अधिकाधिक लोगों को जीवनदान देने की भूमिका निभा रहे हैं। संबन्धित क्षेत्र के जिलाधिकारी या जिला चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से भी इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है।

किसे मिलेगी हेली एम्बुलेंस?
डॉ. मधुर उनियाल के अनुसार राज्य के पहाड़ी जनपदों के दूर-दराज के इलाकों के ऐसे लोगों, जो किसी दुर्घटना का शिकार होने के कारण गंभीर अवस्था में हों, प्रसव न हो पाने की स्थिति में संकटग्रस्त गर्भवती महिला, ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक वाले व्यक्ति, पहाड़ी से नीचे गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल व्यक्ति, किसी जंगली जानवर या व्यक्ति द्वारा किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति, उच्च हिमालयी क्षेत्रों की विषम भौगोलिक स्थिति के कारण मौसम या अन्य कारणों से संकट में फंसे व्यक्ति और जिस किसी भी वजह से अंग भंग होने या जीवन बचाने की जद्दोजहद झेल रहे व्यक्ति को एम्स पहुंचाने के लिए इस सेवा का उपयोग किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button