ऋषिकेश
Rishikesh: त्रिवेणीघाट में गंदगी देख भड़के कैबिनेट मंत्री

ऋषिकेश। त्रिवेणीघाट में बिखरी गंदगी देखकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भड़क उठे। उन्होंने मौके से ही नगर आयुक्त को दूरभाष पर फटकार लगाई। साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।
शनिवार को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल महर्षि वाल्मीकि जंयती पर पूजा अर्चना के लिए त्रिवेणीघाट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जब घाट परिसर में कूड़ा बिखरा देखा तो उनका पारा चढ़ गया। मंत्री अग्रवाल ने खुद साफ-सफाई करने की और मौके से ही नगर निगम आयुक्त को फोन किया।
अग्रवाल ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि सफाई के लिए त्रिवेणीघाट पर तैनात ठेकेदार यदि अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वह्न नहीं कर रहा है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। साथ ही स्वच्छता की निगरानी को भी कहा।