ऋषिकेश। एक युवती से दोस्ती कर मेरठ निवासी शख्स ने ऋषिकेश के होटल में उससे शारीरिक संबंध बनाएं। इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर पहले उसे ब्लैकमेल किया, फिर उसके अश्लील फोटो और वीडियो उसके परिजनों को भी भेज दिए। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक 20 साल की युवती ने शिकायत में बताया कि मेरठ जिले के सफीपुर निवासी शिवम पुत्र नागेंद्र भूषण से उसकी दोस्ती हुई। आरोप है कि शिवम ने ऋषिकेश के एक होटल में दो बार उससे मुलाकात कर शारीरिक संबंध बनाए। अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर कई दफा दुष्कर्म किया। सोशल मीडिया पर फेक आईडी से परिजनों को उसके अश्लील वीडियो भी भेजे।
यही नहीं कॉलेज में भी उसके वीडियो और फोटो को साझा कर उन्हें इंटरनेट पर वायरल कर दिया। इसका पता परिजनों को चला, तो उन्होंने शिवम और उसके परिजनों से बात की। आरोप यह भी है कि शिवम और उसके घरवालों ने परिजनों को धमकियां देने शुरू कर दी।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराते हुए आरोपी शिवम को उसके घर से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी पर दुष्कर्म की धाराओं के अलावा आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।