Aiims News : ऋषिकेश। अंगदान के कानूनी ढांचे के सरलीकरण और अंग प्रत्यारोपण को लेकर एम्स में के 29 व 30 जुलाई को सीएमई कम वर्कशाॅप का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में देशभर के अंग प्रत्यारोपण विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान इस विषय पर एक फ़िल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
एम्स के यूरोलाॅजी विभाग और टेली मेडिसिन सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सीएमई में देशभर के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के अंग प्रत्यारोपण विषेषज्ञ अपने अनुभव और विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंग दान, मृतक अंगदान और अंग प्रत्यारोपण विषय पर इसके सरलीकरण, कानूनी ढांचे में बदलाव की आवश्यकता, ट्रांसप्लांट प्रक्रिया में आने वाली समस्याएं और जीवन बचाने के लिए इसकी आवश्यकता जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा करना है।
यूरोलाॅजी विभागाध्यक्ष डाॅ. अंकुर मित्तल ने बताया कि सीएमई में अंग प्रत्यारोपण की जटिलताओं और उनके निदान पर पर चर्चा की जाएगी। बताया कि सीएमई कम वर्कशाॅप का उद्घाटन टीएसआई की अध्यक्ष और संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ) मीनू सिंह करेंगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के डीजी हेल्थ सर्विसेज डाॅ. अतुल गोयल व उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की डीजी डाॅ. विनीता शाह प्रमुख वक्ता होंगे।
उन्होंने बताया कि इनके अलावा टीएसआई के राष्ट्रीय सचिव डाॅ. मुर्थि रेमिला, मद्रास मेडिकल मिशन हाॅस्पिटल चेन्नई के यूरोलाॅजिस्ट व ट्रांसप्लांट सर्जन डाॅ. सुनील श्रोफ, नोटो के निदेशक डाॅ. अनिल कुमार, अहमदाबाद से डाॅ. प्रांजल मोदी, दिल्ली के डाॅ. वीके बंसल, डाॅ. दीपक गुप्ता और डाॅ. कृष्ण कुमार सहित एम्स यूरोलाॅजी विभाग के डाॅ. ए.के. मण्डल, डाॅ. विकास पवार और डाॅ. पीयूष गुप्ता आदि सीएमई में व्याख्यान देंगे।