
ऋषिकेश (शिखर हिमालय न्यूज)। विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही आम आदमी पार्टी ने क्षेत्र में प्रचार अभियान की शुरूआत भी कर दी है। ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर कैंपेन और नुक्कड़ सभा के जरिए आमजन से संवाद किया।
रविवार को आप के विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे नेगी ने रायवाला स्थित हनुमान मंदिर में मत्था टेकने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ आसपास के क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रदेश में बदलाव की जरूरत के कारण गिनाए। साथ ही उन्हें आप के वायदों की जानकारी भी दी।
नेगी ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के कुशासन वाले राज से छुटकारा दिलाने के लिए तीसरे विकल्प के रूप में उभरी है। जनता को बताया कि आप ने सत्ता में आने पर आम लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली, रोजगार गारंटी, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा आदि वायदों से अवगत कराया।
इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं संग खदरी खड़कमाफ के चोपड़ा फार्म और मोतीचूर स्थित शहीद भगत सिंह कॉलोनी में नुक्कड़ सभा की। कहा कि क्षेत्रवासी भी भाजपा और कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से उकता चुके हैं। दावार किया कि तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी को खासा समर्थन मिल रहा है। जनता भी इसबार प्रदेश और क्षेत्र में बदलाव चाहती है।
अभियान में पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल, सरदार निर्मल सिंह, दिनेश कुलियाल, उत्तम पंवार, रूपेश चौहान, पंकज गुसाईं, सत्येंद्र नेगी, कुलदीप राणा, लालमणि रतूड़ी, देवराज नेगी, सुनील वर्मा, विक्रांत भारद्वाज, प्रभात झा, चंद्रमोहन भट्ट, मनमोहन नेगी, अश्वनी सिंह आदि शामिल थे।